बिलासपुर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर बड़े ही धुम धाम से श्री राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष, पंकज त्रिपाठी द्वारा कल उनके बंगले में जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर श्री राम भक्त सेना के द्वारा उनके दीर्घायु की कामना की गई।
जिसमें श्री राम भक्त सेना के समस्त पदाधिकारी सामिल हुऐ. जिसमे आदर्श भोसले, प्रिंस पटेल, सूरज सिंह, ऋषभ भोसले, सिद्धार्थ ठाकुर, शुभम रजक, अक्षत राजपूत, नीतीश राज साहू , मोनू मिश्रा, प्रांशु पांडेय, विनोद यादव, शुभम ठाकुर, अमन दुबे , आकाश तिवारी ,नानू साहू ,कामोद, दीपांशु ,शुभम ध्रुव, रोहन , रिहान अभय वर्मा आदि सम्मिलित थे।
0 Comments