Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डी जे की तेज आवाज ने ढाई वर्ष के नन्हे बालक को अस्पताल में करवाया भर्ती

बिलासपुर 2 सितंबर 2021। मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे ढाई वर्ष के बालक के कानों में अचानक डीजे की तेज आवाज़ ने उसको पल भर में बेसुध कर दिया। वर्तमान में वह अस्पताल में भर्ती है।

देवी नगर महाराणा प्रताप चौक के रहने वाले अलीम अंसारी के ढाई साल के पुत्र का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है। ढाई साल के अमन अंसारी को जन्म से ही एप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी है जिसमे शरीर में खून बनने की क्षमता खत्म हो जाती है। उक्त बालक अमन का इलाज बैंगलोर में चल रहा था, जिससे वह ठीक था। लेकिन मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे उसके घर के सामने अचानक तेज आवाज में डीजे बजा, आवाज की तरेंगे इतनी तेज थी कि वह सीधे सोए हुए बच्चे के दिमाग पर असर किया। पिता अलीम अंसारी ने बताया कि डीजे की तेज आवाज आयी अमन चिल्लाने लगा और एकाएक बेसुध हो गया।  उसका शरीर शांत पड़ गया और आंखे पलट गई। ढाई साल के बच्चे का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहाँ चिकित्सको ने अमन को स्थिर बताया है।

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा नन्हा बालक :
चिकित्सको के अनुसार अमन को ब्रेन हेमरेज हुआ है, अब उसे दवाओं के साथ दुआओ की भी जरूरत है ।तेज आवाज के बाद अपने शरीर से नियंत्रण खो चुके अमन को अब बैंगलोर ले जाने की तैयारी है।

जिला व पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की दुर्घटना दुहराई न जाये इस हेतु ठोस कदम उठाते हुए डि जे संचालकों को ध्वनि नियंत्रण हेतु निर्देशित करना चाहिए अथवा बैंड करवा देना चाहिए। ताकि हृदय रोग से पीड़ित या अन्य बीमारियों से पीड़ित इसका शिकार न बने।

Post a Comment

0 Comments