Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवा कार्यकर्ता प्रभात राय की मेहनत लाई रंग



बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी  बिलासपुर के रहने वाले युवा समाजिक कार्यकता प्रभात राय जो कि जरुरत मंद की मदद करते हैं और बेजुबान जानवरो को भी भोजन कराते है। मदद करने मे एक युवा कार्यकता है। प्रभात राय लेकिन इसी बीच कोरोना को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है जो स्टुडेन्ट के घर वाले चाहेगे हमारा बच्चा आंनलाईन  पढाई करेगा उनके लिये आंनलाईन की सुविधा की गई जो स्टुडेन्ट के घर वाले आफलाईन के माध्यम से पढ़ाई करवाना चाहते हैं इससे सीधा समझमे आता है कि जो बच्चे के पालक निर्णय लेगे वही होगा लेकिन स्कूल खुलने के बाद कुछ स्कूल आंनलाईन मोड मे पढाई  करवाना बंद कर दिये थे युवा समाजिक कार्यकता प्रभात राय को कुछ स्कूली बच्चे और और कुछ पालको का फोन आया कि स्कुल मे बच्चे का आंनलाईन बंद किया गया है। येसे मे बच्चे किस प्रकार अपनी पढाई करेगे तत्काल प्रभात राय ने जहा जहा स्कूल मे इस प्रकार आंनलाईन बंद हो गया था तत्काल वहा पंहुचकर वहा के प्रार्चाय से मिलकर बात करके ज्ञापन दिया कहा आप बच्चे के जान से किसी भी प्रकार का खिलवाड ना करे किसी भी बच्चे को किसी प्रकार कुछ नुक्सान ना ये सब को ध्यान देते हुये प्रभात प्रार्चाय से मिलकर फिर से आंनलाईन जल्द से जल्द चालू करवाने को कहा ताकि किसी बच्चे के पढाई मे नुक्सान ना हो प्रभात राय ने जो जो स्कुल मे गये थे वहा वहा से फिर पुनः आंनलाइन कक्षा प्रारंभ हो गया।

Post a Comment

0 Comments