Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हत्या ब्रेकिंग: कोपरा जलाशय के पास मिली युवक की अधजली लाश,शव की पहचान छुपाने की गई थी कोशिश, मृतक परिवार का था इकलौता चिराग

बिलासपुर 01 सितंबर 2021। बिलासपुर आज कोपरा जलाशय के पास कुछ ग्रामीणों ने एक युवक की अधजली लाश देखी जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई जिस पुलिस मौके पर पहुच कर मामले को विवेचना में लिया।मौके पर फरेंशिक डिपार्टमेंट व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुच जुटी जांच में।
बिलासपुर न्यायधानी कहा जाने वाला एक शांत जिला है। पर आज यही शांत जिला अशांत सा नजर आने लगा है। कही हत्या तो कही लूटपाट,कही डकैती जैसी बड़ी अप्रिय घटना घट रही है।ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया है। जिसमे बालाजी आवासीय परिसर में रहने वाले युवक गौरव देशमुख उम्र 23 वर्ष का शव कोपरा जलाशय के पास मिलने से आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। शव की पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश भी की गई है। सकरी पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को विवेचना में लिया है।और अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मृत युवक के परिजन आज दोपहर जब सिविल लाइन थाना युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
कराने थाना पहुचे तो पुलिस ने उन्हें बताया कि एक युवक की लाश कोपरा जलाशय में मिली है आप देख लो तो परिजनों ने कोपरा जलाशय जा के मृत युवक की पहचान गौरव देशमुख 23 वर्ष के रूप में की।परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर से गौरव घर से निकला था।जिसके बाद वह रात भर घर नही आया।जिसकी परिवार वाले तलाश कर रहे थे।शव की पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


*मृत युवक का कुछ दिनों पहले हुआ था विवाद*


परिजनो के बताए अनुसार मृतक  गौरव का विवाद कुछ दिनों पहले मुहल्ले में रहने वाले ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था।जिसके बाद दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुचे थे।थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था।पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक को उन्ही युवकों के साथ आखरी बार देखा गया था।

  *मृतक घर का था इकलौता चिराग*


युवक की मौत की खबर सुनते ही मृत युवक गौरव के परिवार पर दुखो का पहाड़ सा टूट पड़ा।गौरव के परिवार में माँ,बहन और गौरव ही थे।गौरव के पिता का स्वर्गवास कुछ वर्षों पहले ही हो चुका है।अब इस परिवार में सिर्फ उसकी माँ और बहन ही है।इस घटना के बाद परिवार का बुरा हाल है।परिवार वालो ने पुलिस विभाग से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द गौरव के हत्यारे को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाये।

Post a Comment

0 Comments