रायपुर 1 सितंबर 2021 । रायपुर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने पूरे देश मे प्रवक्ताओं की सूची जारी की है, जिसमे छत्तीसगढ़ के दो युवा नेता संजीव शुक्ला औरप सुबोध हरितवाल को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है।
पहले भी संजीव शुक्ला युवा कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर चुके है और बिना किसी स्वार्थ के वे अपनी पार्टी के प्रति समर्पित रहते है यही कारण है एक बार उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी 5 प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है, जिनमें अंशुल मिश्रा, प्रीति वैष्णव, राहुल कर, ऋषिराज सिंह, तरुण भौमिक के नाम शामिल है।
0 Comments