Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा शहर के 8 थानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक बुराइयों से जुड़े अपराधों जुआ, सट्टा, नशे के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश

रायपुर 26 सितंबर 2021। राजधानी रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा आज शहर के थानों के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण करते हुए थाना डीडी नगर, आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेंद्र नगर, खम्हारडीह, देवेंद्र नगर, विधानसभा तथा पंडरी थानों का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान रायपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी संबंधित थाना प्रभारियों से क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति और कारण की जानकारी प्राप्त की तथा क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों व बस्तियो तथा कॉलोनियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। रायपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानों के कार्यकलापो की समग्र समीक्षा की गई तथा सभी थानों के स्टाफ से भी चर्चा करते हुए सभी को जुआ, सट्टा, नशे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाने और ऐसा अवैधानिक कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रायपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में आने वाले आवेदकों पीड़ितों के साथ बेहतर व्यवहार करने एवं जन सामान्य के मध्य पुलिस की बेहतर एवं विश्वसनीय विस्थापित करने में सभी थाना एवं थाना स्टाफ को पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
 भ्रमण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम आकाश राव गिरेपुंजे, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती नितेश गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी समेत समस्त थानों के थाना प्रभारी एवं थाने के स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments