बिलासपुर 14 सितंबर 2021। बिलासपुर न्यायधानी में अवैध नशे व नशीली प्रतिबंधित दवाई की बिक्री,भण्डार के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी थाना प्रभरियो व चौकी प्रभरियो को दिशा निर्देश दिया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजू लता बाग के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र सिविल लाइन में थाना प्रभारी शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक निहाल दवे पिता स्व. मिलन दवे निवासी कुद्दुदण्ड मिलन चौक के द्वारा नदी के किनारे सुलभ के पास मेरुन कलर के बैग में अवैध नशीली सिरफ रख बिक्री कर रहा है।जिसे थाना प्रभारी के द्वारा गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर आरोपी युवक को तुलजा भवानी मंदिर के पास नदी के किनारे सुलभ कुद्दुदण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने नशीली सिर्फ बिक्री करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से पुलिस की टीम ने 72 नग ओनरेक्स सिरफ व बिक्री की रकम 11 सौ रुपये जप्त कर आरोपी को न्ययालय पेश किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे,प्र.आर. नरेंद्र डिक्सेना,आर. सरफराज खान,अविनाश पांडेय, संजीव जांगड़े,विकास यादव,देवेंद्र दूबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments