Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सूरजपुर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर बड़ी कार्यवाही,आरोपी के कब्जे से 21 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त,पुलिस ने आरोपी को गांजा के साथ किया गिरफ्तार

सूरजपुर 23 सितंबर 2021।सूरजपुर अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कडे़ निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी बीच गुरूवार, 23 सितम्बर 2021 को पुलिस अधीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली कि तिवरागुड़ी निवासी बृजेन्द्र साहू अपने घर में भारी मात्रा में अवैध गांजा बिक्री करने हेतु रखा है, जिस पर उन्होंने पुलिस टीम गठित कर दबिश देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
        सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ग्राम तिवरागुड़ी, थाना रामानुजनगर निवासी बृजेन्द्र साहू पिता सोनसाय के घर पहुंची और दबिश देकर घर में छुपाकर रखे 21 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रूपये का जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को  गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में थाना रामानुजनगर की पुलिस का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments