रायपुर 23 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर अनेक मंत्रियों, संसदीय सचिवों, निगम मण्डल के अध्यक्षों, अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों और ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। अनेक लोग अपने साथ जन्म दिन का केक लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया।
वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ प्रदेश एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल खैरानी एवं बिलासपुर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमित दुबे शुभकामनाएं देते उन्हें उनकी माता श्री का तैल चित्र सप्रेम भैंट किया श्री भूपेश बघेल जी चित्र को देखकर भावविभोर हो गए।।
0 Comments