Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीडीएस चावल चोरी के मामले में पुलिस कर रही राइस मिल के संचालक की तलाश,पुलिस का दावा जल्द ही होगा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर 20 अगस्त 2921 ।बिलासपुर बिल्हा के राइस मिल में गरीबो के हक के चावल को चोरी कर बेचने के मामले में लक्ष्मी राइस मिल के संचालक कांग्रेस महामंत्री गौरव अग्रवाल की तलाश पुलिस बेहद सरगर्मी से कर रही है, आपको बता दे कि एसपी दीपक झा के निर्देश पर विगत दिनों लक्ष्मी राइस मिल में छापे की कार्रवाई की गई थी,जहां से 500 क्विंटल चाँवल जप्त किया गया था,इस मामले में पुलिस ने मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल समेत 2 लोगो को गिरफ्तार किया था और मामले की तफ्तीश शुरू की थी।

(फ़ाइल फ़ोटो)

इस मामले में आरोपी बनाए गए लक्ष्मी राइस मिल के मैनेजर ने अपने बयान में बताया कि इस मामले की सारी जानकारी राइस मिल के संचालक गौरव अग्रवाल को भी थी जिनके इशारे पर ही यह काम किया जाता था,आरोपी मैनेजर के बयान के बाद पुलिस ने गौरव अग्रवाल का 
भी नाम अब आरोपियों में जोड़ दिया है जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही है।

इस मामले की परत दर परत खुलने पर पता चला कि यह लक्ष्मी राइस मिल कांग्रेस के महामंत्री गौरव अग्रवाल का है जो राजनीतिक पहुंच रखता है मगर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने किसी की भी परवाह ना करते हुए इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए इस मामले में जिसका भी नाम आ रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिससे तो यह साफ हो गया है कि पुलिस बिना किसी दबाव के काम कर रही है, बहरहाल पुलिस गौरव अग्रवाल को कब गिरफ्तार करेगी यह सवाल आज भी कायम है।

Post a Comment

0 Comments