बिलासपुर 20 अगस्त 201।आज रायपुर से चांपा प्रवास पर जा रहे युवा काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी का दर्रीघाट फोर लेन के पास अभिनेष लल्लन बोले के नेतृत्व में फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया जिसमे सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
स्वागत के दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल आलम खैरानी,गणेश वर्मा, आकाश कोइराला, नमन रात्रे, हरीश कालशा, धीरज साहू, सुनील केशरी, शिवम पांडे, जीतेश गुप्ता, आर्यन, अमन, सत्यजीत, सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
0 Comments