Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभागायुक्त डॉ अलंग पहुंचे किसानों के खेतों तक, गिरदावरी का किया निरीक्षण व राजस्व अधिकारियों को दी काम में लापरवाही न करने की दी नसीहत

बिलासपुर 5 अगस्त 2021/ संभागायुक्त डॉ संजय अलंग आज कोरबा जिले के भ्रमण के दौरान किसानों के खेत में गये और वहां चल रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू भी मौजूद थीं।  
डॉ अलंग ने विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम जेंजरा के किसान विक्रम सिंह के खेत पहुंच कर पटवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे गिरदावरी कार्य का जायजा लिया। किसान विक्रम सिंह अपने लगभग 2 एकड़ भूमि में सुगंधित धान का फसल ले रहे हैं। संभागायुक्त ने गिरदावरी कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को किसानों के खेतों तक जाकर खेत मे बोये गए फसल के सही रकबे को दर्ज करने का निर्देश दिया।
 उल्लेखनीय हैं है कि 1 अगस्त से 30 सितंबर तक गिरदावरी कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी खसरों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन फसल प्रविष्टि की जा रही है।  साथ ही धान की किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की प्रविष्टि भी की जा रही है। गिरदावरी निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुंदन कुमार, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सूर्य किरण तिवारी, उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित गांव के किसान, सरपंच, पटवारी, राजस्व निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments