बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक व्यक्ति को जमीन खरीदने के बाद जमीन दलाल को अपना पता बताना भारी पड़ गया जमीन दलाल राजेश सूर्यवंशी ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर महेश अग्रवाल के साथ मारपीट की थी।
दरअसल मामला बिलासपुर के भारतीय नगर निवासी महेश अग्रवाल द्वारा कुछ दिनों पहले परिजात कॉलोनी में जमीन खरीदी गई थी इस पर राजेश सूर्यवंशी नामक व्यक्ति द्वारा महेश अग्रवाल को जमीन में दिलचस्पी दिखाने से मना किया गया था लेकिन देनदार और खरीददार की रजामंदी और सारे कागजों की पुष्टि के बाद जमीन का सौदा हो गया जिसे लेकर राजेश सोनी महेश अग्रवाल से खफा हो गया और बातों ही बातों में उसके घर का पता पूछ कर उसके घर अपने साथियों के साथ पहुंच गया.. जैसे ही जमीन दलाल महेश अग्रवाल के घर पहुंचा तो महेश को देखते ही उसका गुस्सा फूट पड़ा और महेश के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ राजेश सूर्यवंशी ने जमकर मारपीट की जिसकी शिकायत लेकर राजेश अग्रवाल सिविल लाइन थाने पहुंचा जहां आरोपियों पर मामूली धाराओं पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इतनी सुस्त नजर आ रही कि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
इतना ही नहीं लड़ाई के दूसरे दिन जब महेश अग्रवाल शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाने पहुंचा तो मारपीट करने वाले ग्रुप का एक व्यक्ति थाने के अंदर ही घूमता नजर आया.. ऐसे में अब पुलिसिया कार्रवाई के ऊपर संदेह खड़ा होने लगा है जबकि एफआईआर भी मामूली धाराओं पर दर्ज की गई है।जबकि राजेश सूर्यवंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेश के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी।
0 Comments