सिविल लाइन थाना का प्रभार एक बार फिर शनिप के हाथ,वही चंद्रा को मिला कोटा का प्रभार, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने तीन प्रभारियों का किया तबादला आदेश जारी......
बिलासपुर"नीरज शुक्ला"12 जुलाई 2021। बिलासपुर प्रशासनिक दृष्टिकोण से नव पदस्थ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कुछ थाना प्रभारियों में फेरबदल किया है।जिसमे की कोटा थाना प्रभारी शनिप रात्रे को एक बार फिर सिविल लाइन थाना का प्रभारी बनाया गया है ।
वही पुलिस सहायता केंद्र मल्हार प्रभारी दिनेश चंद्रा को कोटा प्रभारी बनाया गया है । इसके अलावा सकरी थाना में पदस्थ एसआई शंकर गोस्वामी को मल्हार सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है ।
0 Comments