बिलासपुर"नीरज शुक्ला"13 जुलाई2021।बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों पर जुआ,सट्टा,अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह को मुखबिर से सूचना मिली कि नए बस स्टैंड उदय होटल के पास कुछ लोग बड़े स्तर का सट्टा पट्टी के माध्यम से पैसे का दांव लगा रहे है।जिसे थाना प्रभारी ने अपने उच्चअधिकारियों को अवगत करा कर दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम बना कर नए बस स्टैंड स्थित उदय होटल के पास घेराबंदी कर 06 आरोपियों को सट्टा पट्टी पर पैसे का दांव लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।आरोपियो के कब्जे से सिरगिट्टी पुलिस ने 4 लाख 57 हजार 3 सौ रुपये नगद व सट्टा पट्टी 06 नग मोबाईल फोन जप्त किया है।
आरोपी महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार व बुलेट में हाई प्रोफाइल सट्टे का काम कर रहे थे जिसे सिरगिट्टी पुलिस के 12 पुलिस कर्मियों ने लगातार 06 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किये गये सटोरियों में....
1.कैलाश पिता मयाराम उम्र 32 वर्ष निवासी सिरपुर देवरी जिला गोंढिया (महाराष्ट्र)।
2.दीपेश टेमरे पिता नमन टेमरे उम्र 29 वर्ष निवासी मर्स्कया देवरी जिला गोंढिया (महाराष्ट्र)।
3.प्रवीण पाटिल पिता कैलाश पाटिल उम्र 25 वर्ष निवासी शिक्षक कॉलोनी देवरी जिला गोढ़ीया (महाराष्ट्र)।
4.शुभम मोटधरे पिता चिंतामन मोटधरे उम्र 26 वर्ष निवासी पुलिस स्टेशन के आगे देवरी जिला गोढ़ीया (महाराष्ट्र)।
5. पेशुराम सिन्हा पिता भगवानी राम सिन्हा उम्र 38 वर्ष निवासी खैरसिटी थाना धुमका जिला राजनांदगांव।
6.निशांत कुशवाहा पिता राधेलाल कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह,सउनि.अशोक चौरसिया,जीवन जायसवाल,गुलाब पटेल ,प्र.आर. अशोक कश्यप, शोभनाथ यादव आर.मिथलेश सोनी,बोधुराम,सैयद साजिद, अफाक खान,धनराज कुम्भकार की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments