बिलासपुर 4 जून 2021। मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी बिलासपुर पुलिस के साथ टीम मानवता ने दिनांक 2/7 से भारी बारिश में यह अभियान की शुरुआत सफलता पूर्वक की टीम मानवता ने बिलासपुर के रिवर व्यू, फूल बाजार, पुलिस पेट्रोल पंप, महामाया चौक, नेहरू नगर बाजार, मंगला चौक व 36माल में लगभग 4 हजार मास्क वितरण किया गया। मास्क के वितरण के साथ ही सभी दुकानदारों को समझाया गया कि आप भी मास्क पहने और आपके यहां आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए कहें अन्यथा आप ग्राहकों को सामान ना दे और पेट्रोल पंप वाले भी ग्राहकों को बिना मास्क के पेट्रोल ना दें सभी लोगों ने इस अभियान की तारीफ़ कि और इस अभियान में हमारे साथ जुडने को कहा तीसरी लहर के प्रकोप से बचने और जागरूकता लाने लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक व टीम मानवता ने तीन दिवसीय मास्क आभियान की समाप्ति मंगला चौक पर की टीम मानवता ने अब शत प्रतिशत वेक्सीन के लिए लोगो को जागरूक करने का अभियान जल्द ही सुरु करने जा रही है।
जिसमे गाँव- गाँव घूम कर लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही उन्हें वेक्सीन सेंटर तक लेकर भी जाया जायेगे ओर दूर दराज के गाँव मे वेक्सीन वेन की भी जल्द शुरुआत होनी है। इस कार्यक्रम में पूरी टीम मानवता के सदस्य ने जोरो सोरो से लगे हुए है। टीम मानवता ने थामा है कि कोरोना को जड़ से उखाड़ फेखने के लिए लोगो मे जागरूकता लाएंगे क्योंकि हमें कोरोना से डरना नही लड़ना है।
मास्क अभियान के साथ साथ मानवता टीम के सदस्य बारिश के समय गौ माता जो रोड पर रहती है। जिसके कारण लोगो को रात में नही दिखने के कारण एक्सीडेंट हो जाता है, और गौ माता के साथ ही सामने वाले को भी चोट आती है। जिससे कि लोगो को और गौ माता को चोट व जान गवानी पड़ती है। इसको देखते हुए टीम ने रेडीयम बेल्ट गौ माता को पहनाया गया है। ताकि सब की जान बच सके व किसी को चोट न लगे मानवता टीम के कार्य की पूरे छतीसगढ़ के साथ साथ भारत के लगभग सभी जगहों में तारीफ हो रही है। वही टीम मानवता तारीफ की हकदार भी है। जिन्होंने पूरे कोरोना काल मे पूरे भारत के अंदर काफी जगहों पर मदद पहुचाई है।
0 Comments