Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मर्डर ब्रेकिंग:तोरवा क्षेत्रान्तर्गत मिली युवती के गले मे लिपटी तार से मिली लाश, पुलिस इस मामले का पता लगाने में नाकाम

बिलासपुर" नीरज शुक्ला"30 जून 2021।बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहाँ के महमंद में एक युवती की लाश मिली, बताया जा रहा है।निजी संस्थान में काम करने वाली मृतका के गले में तार लिपटा मिला है। वही प्रथम दृष्टया तोरवा पुलिस हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र के महमंद में रहने वाली 19 वर्षीय युवती दुर्गा कुमारी साहू निजी संस्थान में काम करती थी। जो आज सुबह वह घर से निकली थी, पर वापस घर नहीं लौटी, जिसके बाद घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच उसकी लाश मिलने की सूचना आई।वही तोरवा पुलिस घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची तो पता चला, कि 19 वर्षीय मृतका के गले में तार का निशान है। जिसके बाद तोरवा पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।पर अब तक पुलिस न ही तो हत्या के आरोपित को और नही हत्या के कारणों का पता लगा पाई है।

Post a Comment

0 Comments