चोरी व लूट के जेवर बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता,03 आरोपी सहित 01 खरीदार सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में,आरोपियों से भारी मात्रा में चांदी के जेवर व नगद रकम बरामद
छ.ग.की न्यायधानी बिलासपुर में इंसाफ के लिए भटक रही है रेप पीड़िता,कोनी पुलिस थाना के संवेदना केंद्र में लटका हुआ है ताला-रेप पीड़िता का बयान लेने नही है कोई जिम्मेदार महिला अधिकारी,आरोपी लल्लू महराज पीड़िता को जान से मारने दे रहा धमकी- FIR लिखने के बजाय पुलिस पीड़िता को लगवा रही थाने का चक्कर,,बलात्कार जैसे गम्भीर मामले में कोनी पुलिस की लापरवाही पर उठने लगे सवाल - आरोपी की दो टूक कोनी थाना मेरे जेब मे मेरा पीना खाना होता उनके साथ-तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती
0 Comments