Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभात राय ने किया सिरर्गिट्टी क्षेत्र में पौधा रोपण

बिलासपुर।आज पुरा देश विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है। लेकिन इसी बीच बिलासपुर के समाज सेवी प्रभात राय ने सिरर्गिट्टि परिक्षेत्र मे जाकर पौधारोपण किया। सिरर्गिट्टी परिक्षेत्र में कई औद्यौगिक क्षेत्र और बड़े बड़े कारखाने है। जिससे जहरीला गैस निकलते है जो हमारे लिये नुक्सानदायक है।

  हमारे लिये शुद्ध हवा सिर्फ पेड दे सकता है। इसी को ध्यान रखते हुए प्रभात ने  सिलपहरी ,महंमद, कोरमी, बसिया क्षेत्र में पौधारोपण किया। राय ने सभी से अपील किया कि। आप भी अपने आस पास एक पौधा अवश्य लगाये जिससे हमारे आने वाले समय मे किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो। सभी सुरक्षित रहे। प्रभात के साथ हर्षित नियर, आयुष कश्यप उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments