बिलासपुर।बिलासपुर मवेशियों से भरी ट्रक सकरी बाईपास के एक ढाबे के पास सड़क किनारे की जमीन गिली होने के कारण फंस गई। हालांकि ट्रक फंसने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। जिस पर गो-सेवकों ने इस बात की जानकारी सकरी पुलिस को दी है । फिलहाल सकरी पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही है।पकड़ी गई ट्रक को कसाइयों के पास ले जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
दरअसल, गो-सेवकों को इस बात की जानकारी मिली थी की ट्रक में 20 भैसों और भैसियों को भरकर ले जाया जा रहा है। इसी बात के चलते गो-सेवक गाड़ी का पीछा कर रहे थे। तभी रात 12 बजे से 1 बजे के बीच सकरी बाईपास के आगे संबलपुरी के पास ढाबे के पास गाड़ी फंस गई और ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे गो-सेवकों ने ट्रक में देखा तो उसमें मवेशी ही भरे हुए थे, लेकिन 8 मवेशियों की मौत हो गई थी।
इसके बाद अन्य 12 मवेशियों को पास के ही एक प्लाट में बांध दिया गया और पूरे मामले की जानकारी सकरी पुलिस को दी गई। आशंका है कि मवेशियों से भरे गाड़ी को कसाईयों के पास ले जाया जा रहा था। जिसे गौ सेवको ने पकड़ाकर सकरी पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसमे गौ सेवक राम सिंह ठाकुर,अमन सिंह, विनय गुप्ता, रूपेश शुक्ला, मुकेश कश्यप, उमेश वर्मा आदि गौ सेवको की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments