बिलासपु" नीरज शुक्ला"18 मई 2021।बिलासपुर प्रांतीय अखंड ब्राम्हाण समाज बिलासपुर इकाई के सभी पदाधिकारियों ने गूगल मीटिंग के जरिये कार्यशैली की जानकारी दिया गया अभी तक हुए कार्यक्रम और आगामी किए जाने वाले कार्यक्रम की योजना भी बनाया गया।
गूगल मीटिंग पर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मोहित मिश्रा ने अपने संगठन के विस्तार से चर्चा भी की प्रदेश सचिव आदित्य मिश्रा ने धर्म प्रशिक्षण पर बच्चों को आगे लाने और उसके होने वाले लाभ बताने की भी चर्चा की,
जिला के सभी पदाधिकारी गूगल मीटिंग से जुड़े थे। करोना महामारी से ठीक हुए लोगों के लिए सहयोग करने की भी चर्चा की गई।
मीटिंग में जिला अध्यक्ष अकित दुबे,
अमन दुबे, अंकित मिश्रा, संजय तिवारी, प्रीति दुबे, साक्षी पान्डेय, स्वर्णा गौरहा, दीक्षा तिवारी, एकता तिवारी, शुभम शुक्ला, अकिता पान्डेय, ममता दुबे, आकाक्षा त्रिपाठी,शारदा चौबे
आदि ने जुड़कर मिटिंग में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया और कार्यक्रम का सफल संचालन अनमोल तिवारी
के द्वारा किया गया है।
0 Comments