Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

न्यायधानी में निगम के सफाई सुपरवाइजर की फंदे पर लटकी लाश मिली..,विकास भवन के तीसरे माले में लाश मिलने से फैली सनसनी..,सिविल लाइन पुलिस मौके पहुच जुटी जांच में

बिलासपुर"नीरज शुक्ला"31मई 2021।बिलासपुर  नेहरू चौक स्थित विकास भवन के तीसरी मंजिल में लाश मिलने ने सनसनी फैल गई, ये लाश तालापारा निवासी 60 वर्षीय अब्दुल हाफिज की है। जो निगम में सफाई सुपरवाइजर थे।

 
बताया जा रहा है मृतक लकवा का मरीज था। जिसने तीसरे माले के शटर गेट से लटक कर फांसी लगा ली है।मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की है। क्योकि जिस तरह लाश ग्रिल गेट से लटक रही थी, उस स्थिति में कोई आत्महत्या नहीं कर सकता, बहरहाल लाश मिलने की सूचना मिलते ही निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, निगम अधिकारी समेत सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। जिसके बाद ही मामले से पर्दा उठ सकता है।

Post a Comment

0 Comments