Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिस घर मे करती थी काम उसी घर से कर लिया सोने की चैन व लॉकेट चोरी,सरकण्डा पुलिस ने चोरी गए सोने की चैन व लॉकेट सहित महिला चोर को किया गिरफ्तार



बिलासपुर"नीरज शुक्ला"14 मई 2021।हो जाइये सावधान अगर आप भी घर में नौकरानी या नौकरो से घर पर झाड़ू पोंछा कराते हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि ऐसे ही एक मामले में  सरकंडा पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है।
जिसने घर मे झाड़ू पोंछा के दौरान आलमारी से सोने की चैन व लॉकेट पार कर लिया था।पुलिस ने नौकरानी के पास से करीब 1 लाख 50 हजार रुपये कीमती सोने की चैन व लॉकेट को जब्त किया है।
सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में रहने वाली प्रियंका आनंद ने बीते 30 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह अपनी बड़ी बहन के यहाँ राज किशोर नगर में रहती है। प्रार्थिया 1 मई को अपने गले की सोने की चैन व लाकेट तथा एक मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी जे2 को आलमारी के दराज में उतार कर रख दी और वॉशरूम नहाने के लिए चली गई थी। करीब आधा घण्टा बाद आकर देखी, तो उक्त मोबाईल, सोने की चैन व लॉकेट उस स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस दौरान पूरे परिवार के कोरोना पजेटिव हो जाने कारण वह परेशान थी, बाद में उसने सरकण्डा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व चोरी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस को घर में झाडू पोंछा करने वाली नौकरानी पर संदेह हुआ। जिससे पुलिस टीम द्वारा घर में झाडू पोंछा करने वाली नौकरानी लखनी धुरी से पूछताछ की गई, तो पहले वह घटना से इंकार करती रही, लेकिन कड़ाई बरतने पर उसने चोरी का अपराध करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी गया सोने की चैन व लॉकेट जप्त कर लिया है जिसका वजन करीब साढ़े तीन तोला व कीमती करीब 1लाख 50 हजार रूपये है।आरोपी लखनी धुरी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments