बिलासपुर "नीरज शुक्ला"14 मई 2021।बिलासपुर नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने थाना सिविल लाईन द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है।
भारी मात्रा में अवैध नशीला ONEREX सिरप कुल 18 हजार रूपये लगभग के किया गया जप्त। अवैध नशीली सीरप बिक्री करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बिलासपुर जिले में नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा निदेर्शित किया गया था। जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन सुरेन्द्र स्वर्णकार के द्वारा टीम बनाकर बजरंग चौक तालापारा में रेड कार्यवाही कि गई।जिसमे आरोपियों के कब्जे से 150 नग कोडिन युक्त आनरेक्स कफ सिरप प्रत्येक 100 एम एल का, 02 नग मोबाईल, 01 नग घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं नगद रकम 400 रूपये। कुल मूल्य 88000 किये गये जप्त। आरोपीयों द्वारा अवैध नशीला सिरप को बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।जिन्हें पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में...
1. आदिल खान पिता रहीम खान उम्र 21वर्ष निवासी तालापारा घोडादाना स्कूल के पास थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.)
2. मयंक पाण्डेय पिता सुरेन्द्र पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी भारतीनगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.)
0 Comments