Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर विधायक के V VIP व्यवस्था के चक्कर मे महिला ने तोड़ा दम, मृत महिला के पुत्र ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल माँ के मौत के लिये विधायक को जताया आभार

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर।बिलासपुर इस कोरोना प्रकोप में यूं तो रोज ही चारों दिशाओं से मौत का तांडव सुनाई दे रहा...पर इतनी विषम परिस्थिति में भी VVIP व्यवस्था में साँसों का रिजर्वेशन कितना भयावह है, ज़रा इसकी कल्पना कीजिये...
कोरोना प्रभावित इंसान तड़प रहा हो और उसे बेड और ऑक्सीजन इसलिए आपूर्ति न किया जाए, क्योकिं उस अस्पताल में वेंटिलेटर-बेड माननीय शहर विधायक और अधिकृत डीन ने अपने "कभी हो सकता है कि जरूरत पड़ जाए" इसलिए उसे भीतर खाने दबंगई या अपने पद की धौंस, रुतबे से रिजर्व कर रखा है..!

और यह बेड की अनुपलब्धता तब है जबकि मरीज स्वयं सिम्स में सेवा देने वाला एक कर्मचारी है,
सिम्स में कार्यरत जितेंद्र दुबे की माता जी समय पर स्वास्थ्य उपक्रम उपलब्ध नहीं होने के कारण उन सैकड़ों निर्जीव शरीरों में शामिल हो गईं,जो आज की तारीख में एक आम समाचार बन कर रह गयी है..!
क्या ऐसे विधायक और सिम्स प्रबंधन के डीन पर गैर इरादतन हत्या का चार्ज नहीं बनता..?
जिन्होंने वेंटीलेटर को बैकडोर से नाज़ायज़ तौर पर बिना जरूरत आरक्षित करवा रखा है,वो भी तब,जब पल पल ऑक्सीजन-बेड की कमी से कितने ही घरों में 1 नही बल्कि 2,3 जीवन काल के गाल में समा रहे हैं..!

सर्वविदित है कि सिम्स में भयंकर अव्यवस्था व्याप्त है,लाशों तक की फेर बदल का मामला सामने आ चुका है...
अभी कुछ दिन पहले ही शैलेश पांडेय जी ने अखबारों और सोशल मीडिया पर खूब फोटोबाजी, और जनता के लिए सुविधा मुहैया करने वाले वादे का ढकोसले छपवा-छपवा के अपनी खुद की गाल बजायी थी..!

माननीय  विधायक जी यूं तो जनता जानती है कि आप जितना निष्क्रिय, फोटोबाजी, नाकाम और विवादित विधायक न कभी था न कभी होगा इस शहर में...
पर आप इतने निर्लज्ज प्रवित्ति रखते हैं,कि आप लाशों की ढेर पर अपने लिए वेंटिलेटर सुविधा पूर्व से बुक करवा कर लोगों को मरते तड़पते देखगे...
इतनी निकृष्टता की आशा तो आपसे किसी ने नहीं की थी..!
 
 किसी भी तंत्र में ऐसे लोगों की उपस्थिति घातक है...
वैसे भी बता देते हैं कि इन्हें फ़र्ज़ी डिग्री का मास्टरमाइंड होने का भी श्रेय मिला हुआ है? जिसके कारण उन पर पहले से ही भ्र्ष्टाचार के अपराधिक मामलों के लिए FIR दर्ज है..!

अब एक दूसरा पहलू यह कि उस नवयुवक के साहस को सलाम...जिसने अपनी माता की मृत्यु को एक आंदोलन में परिवर्तित करने का प्रयास तो किया...
उजागर कर दिया इस अंदर खाने की भ्रष्टतंत्र को,
उन्होंने न केवल अपनी माँ की इलाज होती हालत की फ़ोटो बल्कि खाली पड़ी बेड और वेंटिलेटर की तस्वीर तक को सार्वजनिक कर  दिया...
इससे सत्ता में बैठे इन भूखे भेड़ियों को लीपा-पोती में कुछ तो दिक्कत आएगी ही,
साथ ही सिम्स के डीन और विधायक शैलेश पांडेय की करतुत सार्वजनिक कर दिया, अब इस भंडाफोड़ के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाना अनिवार्य है..!

विधायक जी आप डिग्रियों की सौदगिरी करते करते आज आप लाशों के सौदागर बन गए...??
जबकि इस समय आपकी पद की जिम्मेदारी बनती है कि आपको जनता के सुख-दुख का भागीदार होना चाहिए..!
असमय काल कलवित हो रही जनता की पुकार पर आपको द्रवित होना चाहिए,
विधायक के नाते न सही, एक इंसानियत के नाते तो शर्म कर लेते....।

Post a Comment

0 Comments