बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
खरसिया। कोरोना के मामले जिले में लगातार बढ़ रहे हैं। वही कोरोना मरीजों के इलाज के साथ वैक्सिनेशन के काम में चिकित्सक और स्टाफ नर्स व अन्य अस्पताल के कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं।
वही आये दिन जिले के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुज्जतबाजी या फिर कभी अस्पताल की अव्यवस्था की बातें सामने आते रहती हैं।
ऐसा ही एक मामला खरसिया के सिविल अस्पताल का भी आया है। जहां खरसिया नगर के एक युवक अपने परिजनों को कोविड वैक्सिन लगवाने आया था तो उसको अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा वैक्सिन खत्म होने की बात कही गई। जिस पर उस युवक ने कर्मचारियों के साथ बहस बाजी शुरू कर दी और अस्पताल के कर्मचारी राखीलाल भारती के साथ मारपीट कर दी।
इधर मारपीट की जानकारी जैसे ही अस्पताल के अन्य डॉक्टरों व कर्मचारियों को लगी, उन्होने घटना से नाराज होकर, अस्पताल परिसर गेट के सामने, मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग को लेकर, आंशिक धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
वही मामले की जानकारी खरसिया पुलिस को मिलते ही, तत्काल सिविल अस्पताल खरसिया पहुंचे। जहां घटना की विस्तृत जांच की जा रही है तथा दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।
0 Comments