बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।शराब दुकाने बंद होने की वजह से इन दिनों जिले में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। बिलासपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में कोचिये ब्रांडेड शराब को तीन से चार गुना कीमत पर बेच रहे है।वह भी पुलिस की सह पर चल रहा है पूरा खेल,शहर के कुछ बार मे आसानी से शराब उपलब्ध हो रही है।जिसके लिए सिर्फ आपको इनकी जेबो को गर्म करना पड़ेगा।
दूसरी ओर देखे तो गांवों में कच्ची महुआ शराब की मांग काफी बढ़ गई है।मध्यम वर्ग के शौकीन शराब के लिये गांवों की ओर रुख कर रहे है।जिन्हें गावो में कच्ची महुआ शराब की बोतल तीन से चार सौ रुपये में उपलब्ध हो जा रही है।हालांकि पुलिस महज दिखावे के लिए कुछ कोचियों को पकड़ कर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रही है।जबकि शहर में बिक रही शराब पर पुलिस व आबकारी विभाग आंख बंद कर बैठा है।ऊची पहुंच के कारण पुलिस व आबकारी विभाग इन शराब के अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे है।
0 Comments