बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। पड़ोसन की नाबालिक बहन को नशीला पदार्थ पिला कर नाबालिक के साथ शारारिक शोषण करने वाले आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिनाँक 13 अप्रैल 2021 को प्रार्थिया ने थाना सरकण्डा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिक बहन दिनाँक 12 अप्रैल 2021 को रात करीब 09 बजे अपने पड़ोसी के घर खाना खाने गई थी तभी उसके पडोसी का पति मौका पाकर नाबालिक के कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला दिया नाश हो जाने पर नाबालिक उसी के घर पर ही सो गई नशा हो जाने पर आरोपी विकास ने नाबालिक के जबरदस्ती शारारिक संभंध बनाया ।नाबालिक की बड़ी बहन दूसरे दिन जब पडोसी के घर अपनी बहन का पता जानने पहुची तो देखा कि उसकी बहन लेटी हुई थी पूछताछ करने पर नाबालिक ने आप बीती अपनी बड़ी बहन को बताया जिस पर बड़ी बहन के द्वारा थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर तत्काल अप. क्रमांक.454/2021 धारा 376,328भादवि 4,6 पास्को एक्ट कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया ।मामले को गंभीरता से देखते हुए इसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) निमिषा पांडेय को दी गई।जिस पर अधिकारियों से आरोपी की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश मिले जिस पर थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई जिस पर आरोपी लगातार अपना ठिकाना बार बार बदल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल की लोकेशन आधार पर आरोपी को कुद्दुदण्ड से घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी विकास कुमार गुप्ता ने अपना अपराध कबुल किया।आरोपी विकास कुमार गुप्ता पिता सुदर्शन दास उम्र 35 वर्ष निवासी बहतराई अटल आवास को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments