बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
नई दिल्ली।एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. मोदी सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही थी।
इस बीच मोदी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने का फैसला लिया है. इससे पहले 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी.देश में कोरोना वायरस का संकट तेज़ी से बढ़ रहा है और हर दिन कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बेड्स, ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें भी आ रही हैं. इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह से ही कोरोना संकट को लेकर बैठकें कर रहे हैं.
0 Comments