बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर। ठेले में सब्जी बेचने वाले युवक को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने सब्जी वाले द्वारा शराब पीकर घर के सामने गाली गलौच करने की वजह से उस पर चाकू से जानलेवा हमला करने की बात कबूली है।
मिलि जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1 बजे के आसपास मंगला निवासी संतोष पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 45 वर्ष सब्जी बेचकर सायकल से कुदुदंड तुलजा भवानी मंदिर के पास पहुंचा था की तभी कोई व्यक्ति पीछे से आकर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे संतोष पटेल घायल हो गया, और आरोपी फरार हो गया, घटना की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर सिविल लाइन पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल संतोष पटेल जो घटना स्थल पर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था, उसे एम्बुलेंस से तत्काल सिम्स अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी लव कुमार पटेल को चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments