बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हुए lockdown को लेकर दुर्घटना मुक्त भारत के युवा कार्यकर्ता संस्था के युवा प्रभात राय और उसकी टीम ने मिलकर आज शाम बेजुमान जानवरो को खाने की सामग्री लाकर खिलाया जा रहा है।
छोटी सी उम्र में गरीबो की मदद और बेजुमान जानवरों को खाने का सामग्री वितरण किया गया।
दुर्घटना मुक्त भारत के राष्टीय संगठन महामत्री मनीष राय के नेतृत्व मे किया जा रहा है। संगठन के युवा प्रभात राय के साथ उनकी टीम गली मोह्ल्ले मे घुम कर करा रहे बेजुबान जानवरो भोजन में बीस्किट ,रोटी खिला रहे है। दुर्घटना मुक्त भारत की टीम लागातार बेजुबान जानवरो भोजन खिला रही है। लाक डाउन मे भुख से कई बेजुबान जानवरो की मौत भी हो रही है।
युवा कार्यकर्ता प्रभात ने सभी अनुरोध किया कि सभी आगे आकर बेजुबान जानवरो को कुछ ना कुछ खिलाये। इसमे मुख्य रूप से प्रभात राय , सन्नू श्चीवास, रोहन साहु,गौरव रजक आदि कार्यकता उपस्थित रहे।
0 Comments