Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कार्यालय कलेक्टोरेट आदिवासी विकास कोरबा में हुआ कोरोना विस्फोट, जिला आइसोलेशन कंट्रोल रूम में निकले 6 कोरोना पॉजिटिव , फिर भी नही किया गया कंट्रोल रूम शील , अभी भी उसी कंट्रोल रूम बैठकर कार्य कर रहे है कर्मचारी

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



कोरबा।कोरबा जिला आइसोलेशन कंट्रोल रूम से ब्लॉक स्तर में चल रहे आइसोलेशन सेंटर की निगरानी एवम आम जनता ,कोरोना पीड़ितो की सहयोग व उनके समस्या के समाधान के लिए कार्यालय कलेक्टोरेट आदिवासी विकास कोरबा में आइसोलेशन कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमे  एक ही रूम में बैठने वाले 6 कर्मचारी सूंदर बाई पटेल ,सजनी राठिया, विभा द्विवेदी, रामनरेश करियारे , अनमोनिया टोप्पो,  सुरेंद्र कुमार कंवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, सभी संक्रमित सीधे सहायक आयुक्त एस के वाहने के संपर्क में थे, जिला स्तर के कंट्रोल रूम द्वारा ब्लॉक के कंट्रोल रूम से ब्लॉक की जानकारी लेने व संक्रमित लोगो की समस्या का समाधान के लिए एक ही टेलीफोन का उपयोग किया जाता है।
कंट्रोल रूम में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी एक ही फोन का प्रयोग करते है इसलिए इतनी  संख्या में एक ही रूम से कोरोना  विस्फोट हुआ, और अभी बाकी के बचे कर्मचारी उसी कमरे उसी फोन का उपयोग करते हुए कार्य कर रहे है।वर्तमान में कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे कुछ और कर्मचारी भी संदिग्ध है।

Post a Comment

0 Comments