बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।प्रदेशभर के साथ-साथ कोरोना ने बिलासपुर में तांडव मचाना तेज कर दिया है।पिछले दिनों जिले में 73 मौत के बाद आज 64 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है इसके अलावा पहली दफा एक ही दिन में कोरोना के 1400 से अधिक मरीज मिले हैं शहर समेत जिले के अलग-अलग इलाकों से 1424 नए मरीजों की पहचान की गई है इसके साथ ही जिले में संक्रमित ओं की संख्या 43,745 पहुंच चुकी है। कोरोना से होने वाली मौत के मामले में बिलासपुर में रायपुर को भी पीछे छोड़ दिया है।
भयावह स्थिति का आकलन इसी से किया जा सकता है कि.. लगातार दो दिनों में बिलासपुर में प्रदेश स्तर पर सबसे ज्यादा मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से हुई हैं.. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन को 6 मई तक बढ़ा दिया गया है.. वहीं बिलासपुर मे जिला प्रशासन ने भी आदेश जारी कर लॉकडाउन को आगामी 6 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है.. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में रेस्टोरेंट एवं होटल ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक भोजन पहुंचा सकेंगे सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक की छूट ऑनलाइन फूड डिलीवरी के लिए दी गई है।
0 Comments