बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा सभी थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने व फरार आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी दरम्यान सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है।
जिसकी सूचना तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) निमिषा पांडेय को दी गई,जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुँचकर पुलिस की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह किया गया पर जब पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तब आरोपियों ने अपना नाम सुधीर बेलदार,विकाश यादव उमाशंकर निषाद,अरुण साहू,देवकुमार नेताम उर्फ नानू बताया गया ,पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने पर शहर के विभिन्न स्थानों से आरोपियों ने एक साथ मिलकर चोरी करना कबुल किया।पुलिस की टीम आरोपी सुधीर बेलदार के कब्जे से एक एवेंजर मोटरसाइकिल जो कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र से अपने साथी सूरज उर्फ मार्टिन के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल किया व विकाश यादव के साथ मिलकर अशोक नगर स्थित पान दुकान के समान व नगदी रकम चोरी करना कबूल किया।ठीक इसी प्रकार उमाशंकर निषाद व अरुण साहू से भी पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने घर से गैस सिलेंडर, होम थियेटर तथा घरेलू अन्य सामान व रायपुर बाइपास रोड में खड़ी ट्रकों से मोबाईल चोरी करना कबूल किया,देवकुमार उर्फ नानू से पूछताछ करने पर सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल रतनपुर थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया ठीक इसी प्रकार दो नाबालिकों से भी पूछताछ करने पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया।सरकण्डा पुलिस की टीम के द्वारा 02 नाबालिकों के सहित कुल 07 आरोपियों के कब्जे से 06 चोरी के मामलों में 03 नग मोटरसाइकिल,04 नग मोबाईल,01 नग होम थियेटर व अन्य घरेलू सामान जिसकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये जप्त कर आरोपियों को न्ययालय पेश किया गया है।
0 Comments