बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया द्वारा दिनाँक 07 मार्च 2021 को सिरगिट्टी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थिया की बेटी जिसकी उम्र 16 वर्ष है उसको गांव के ही दीपक सतनामी नामक युवक ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी दिनाँक 06 मार्च को रात्रि 8:30 सभी को खाना खिलाने के बाद शौच के लिए घर के पीछे शौचालय गई थी पर बहुत देर तक वापस नही आने पर प्रार्थिया ने घर के बाहर जाकर देखा तो उसकी बेटी व गांव का ही रहने वाला युवक दीपक सतनामी दोनों जा रहे थे। जिस पर प्रार्थिया द्वारा पड़ोस में रहने वाले बंगाली के साथ आरोपी युवक के घर जा कर देखा तो युवक व प्रार्थिया की बेटी दोनों नही थे। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि गांव का ही रहने वाला दीपक सतनामी उसकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फसा कर व बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है और इससे पूर्व भी आरोपी युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था जिसे घर वालो के द्वारा समझा बुझा कर वापस लाया गया था।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में अपराध धारा 363 दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक नाबालिक के साथ अपने घर पर है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी व नाबालिक को आरोपी दीपक के घर से बरामद किया।पुलिस द्वारा नाबालिक से पूछताछ में नाबालिक ने बयान में बताया कि आरोपी द्वारा नाबालिक के साथ शारारिक संभंध बनाया गया है जिस पर सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 104/2021 धारा 366,376 (2) ढ भादवि व पास्को एक्ट 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments