बिलासपुर।दुर्घटना मुक्त भारत के युवा कार्यकता ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जरूरत मंद को युवा कार्यकता ने भारत माता स्कूल ,जगन्नाथ मंदिर, पोटर खोली ,के आस पास के जरुरत मंद को दुध के साथ बिस्किट भी वितरण किया।
दुर्घटना मुक्त भारत के युवा कार्यकता ने पिछ्ले साल भी शिवरात्रि के अवसर पर जरूरत मंद को दुध वितरण गया। युवा कार्यकता प्रभात राय ने कहा कि दुध बहुत ही फयादा की चीज है।हड्डी को ताकत बनाता है।
युवा कार्यकता ने छोटे ब्चचे ,पुरुष , महिला सभी को दुध वितरण किया और सभी के अच्छे स्वासथ की कामना की सभी अचछे रहे स्वसथ रहे। प्रभात राय के साथ निर्ंनतर साथ रहे, गौरव रजक, गौरव नायक,अस्मित रावत।
0 Comments