बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
महासमुंद्र। ग्राम सिरपुर महासमुंद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में मुख्यमंत्री छ.ग. शासन में आगमन के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलें के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व होटल, ढाबा, वाहन चेक करने हेतु निर्देशित किया गया था कि थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं अपराधिक गतिविधियों नजर रखी जा रही थी तभी पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की आड़िसा से महासमुंद के रास्ते भारी मात्रा में पैसे ले जाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग के थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग एवं नाकाबंदी की कार्यवाही कर अवैध रूप से पैसे का परिवहन करने वालो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। जिसपर थाना बसना की टीम द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के दौरान महेन्द्रा की एक बस क्रमांक CG 04 E 4107 जो बंलागीर से रायपुर चलने वाली को रोका गया। थाना की टीम बस में चढ़कर यात्रियों की चेकिंग करने लगी। जिसमें एक व्यक्ति संदिग्ध लगा उनसे उनका नाम पता पूछने पर नीतिश कुमार दास उर्फ चन्दू पिता निरंजन दास उम्र 22 वर्ष निवासी ब्राम्हणपारा थाना बलांगीर जिला बलांगीर ओड़िसा बताया।
इनसे कहा जा रहा है, किसी काम से जाना, बैंग में क्या रखा है संबंधित पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस की टीम को उनकी जवाब को सूनकर अंदेशा हुआ है। उनसे बैंग खोलकर दिखाने को कहा गया, व्यक्ति जब अपना बैंग खोला तो उसमें मारी मात्रा में रूपयों का बण्डल मिला। बैंग में 500-500 रूपयें का 83 बण्डल राशि 41लाख 50 हजार तथा 100-100 रूपयें का 03 बण्डल राशि 30,000 रूपयें कुल राशि 41 लाख 80 हजार रूपयें भरा हुआ था।
संदिग्ध व्यक्ति नीतिश कुमार से रूपये कहा से लाना और कहा ले जाना इसका कोई वैधानिक कागजात है तो दिखाने कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही मिला। जिसपर थाना बसना की टीम द्वारा बैंग में रखें भारतीय मुद्रा 41लाख 80 हजार रूपयें को अपने कब्जें में लेकर धारा 102 के तहत जप्त कर सुरक्षार्थ में ले लिया गया।
0 Comments