बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक दिनाँक 13 मार्च 2021 को प्रार्थी रमेश जायसवाल निवासी अमरैया चौक चिंगराजपारा सरकण्डा ने थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनाँक 11 मार्च 2021 को रात्रि करीब 11 से 12 बजे के बीच प्रार्थी खाना खाकर अपने दोस्त करण व अन्य दोस्तो के साथ अपने घर पर सोया हुआ था। प्रार्थी रमेश अपने मोबाईल सैमसंग ग्रेलेक्सी एम 40 को चार्ज में लगाया हुआ था व उसका दोस्त भी अपना मोबाईल ओप्पो ए 12 को चार्ज में लगाया था जब प्रार्थी सुबह 4 बजे उठा तो देखा कि प्रार्थी रमेश व उसके दोस्त करण का मोबाईल नही था जिसे किसे अज्ञात चोर द्वारा उक्त दोनों मोबाईल को चोरी कर लिया गया था।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अपराध क्रमांक 307/2021 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई।
पतासाजी के दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अमरैया चौक बिन्नू बाड़ा चिंगराजपारा निवासी शहबाज खान मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।
सूचना पर सरकण्डा पुलिस की टीम द्वारा मौके पहुंच कर आरोपी शहबाज को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो कि पहले पुलिस को गुमराह करता रहा पर जब बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने प्रार्थी रमेश व उसके दोस्त का मोबाइल प्रार्थी के घर से चोरी करने का अपराध कबुल कर लिया साथ ही अन्य जगहों से भी मोबाईल चोरी करना काबुल किया जिसकी निशान देही पर आरोपी के घर से कुल 06 नग मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये को जप्त किया गया। 04 नग मोबाईल के स्वामी का पता नही चलने पर 41(1-4),379 के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments