बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।भारत के वीर जवानों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता जब जब देश की आन पर बात आती है तब तक जवान अपनी जान हथेली पर लेकर खड़े नजर आते हैं ऐसा ही एक वाक्य आज से 2 साल पहले पुलवामा में हुआ था।
जिसमें आतंकी हमले में देश के कई वीर जवान शहीद वीरगति को प्राप्त हुए थे और इस वजह से देश भर में प्रतिशोध की भावना उफान ले रही थी आप 2 साल बाद भी वीर जवानों की याद में देश भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के महामाया आईटी आई में मुख्य रुप से डायरेक्टर एस. एल साहु, पीतांबर राठौर ज्ञानचंद साहु, अरुण कमलसेन विरेन्दरात्रे , मनोज कुमार गौरव, ज्ञानेश्वर बरगाह, अभिनय कमलसेन, ठाकुर सिंह दिनकर ,सरिता देवी साहु, और समस्त ट्रेड के छात्र छात्रों युवाओं ने मिलकर देश के वीर सपूतों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए सामाजिक युवा कार्यकर्ता प्रभात राय समेत सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी श्रद्धा सुमन वीर जवानों को अर्पित कर कहा कि आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए प्रतिशोध की भावना कभी कम नहीं होनी चाहिए.. देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले भारत मां के वीर बेटों के लिए आदेश के हर व्यक्ति की आंखों में आंसू है.जिसमे प्रभात राय जीत्तू ,मनीष,कन्हैया, राहुल चिंरनजन वैभव सिम्मी भास्कर , पुजा साहु,विनिता समस्त छात्र छात्राए और महामाया आई टी आई परिवार उपस्थित थे।
0 Comments