बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा जिले में नशे के कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिया गया है।
जिस पर थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता द्वारा सरकण्डा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगो की पतासाजी करने हेतु एक टीम बनाकर मुखबिरों को सक्रिय कर धरपकड़ करने निर्देशित किया गया था।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हरा काला रंग की एक एक्टिवा गाडी में एक बैग में गाजा रखकर बिक्री करने हेतु महामाया चौक के पास आने वाला है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) निमिषा पांडेय को दी गई कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम को रवाना किया गया टीम द्वारा महामाया चौक यादव पेट्रोल पंप के बाजू वाली गली में घेराबंदी कर एक्टिवा गाडी क्रमांक सी जी 10 ईडी 8358 में सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम सूरज उर्फ दीपक गड़ेवाल उम्र 28 वर्ष निवासी छोटी कोनी का होना बताया गया आरोपी की तलाशी करने पर आरोपी के पास रखे काले रंग के बैग में 5 किलो ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये को जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह सरकण्डा व कोनी क्षेत्र में बाहर से गांजा लाकर अवैध बिक्री करता है।
जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments