बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।महुआ शराब निर्माण व विक्रय पर अंकुश लगाने में एक बार फिर बिलासपुर आबकारी को सफलता प्राप्त हुआ है।आबकारी विभाग ने 20 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब व 2 हजार 500 किलोग्राम महुआ लहान के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी मुताबिक महुआ शराब निर्माण व विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी के निर्देश पर आबकारी सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर ग्राम सिरसहा निवासी उमेश नवरंग के घर पर छापा मारा गया जहाँ से कच्ची महुआ लहान 2 हजार 500 किलोग्राम के साथ 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी उमेश नवरंग पिता जैजैकार नवरंग उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरसहा ठाकुरकापा के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(1),क, च 34(2)59 (क) के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय प्रधान आरक्षक नेत राम बंजारे,रामेश्वर पाण्डेय,आरक्षक देवदत्त जायसवाल ,अनवर मेमन,गणेश चेल्कर का योगदान रहा।
0 Comments