Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान,एक दर्जन वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में किया पेश,न्यायालय ने लगाया10-10 हज़ार का जुर्माना

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



रायपुर।रायपुर पुलिस दिनांक 26 फरवरी 2021पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार शहर में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था निर्मित करने तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (शहर) लखन पटले के नेतृत्व में दिनांक 25 फरवरी 2021 को रात्रि 10:00 बजे से 2:00 बजे तक वीआईपी रोड रायपुर में नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।

उक्त अभियान कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी, थाना तेलीबांधा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया जिसमें ब्रिथ एनालाइजर की सहायता से नशे की हालत में वाहन चलाने वाले एक दर्जन वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन जब्ती किया गया है।जिसे आज दिनांक 26 फरवरी 2021 को न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय द्वारा उपरोक्त 12 में से 10 वाहन चालकों के विरुद्ध  10000 रुपए का जुर्माना लगाया गया दो वाहन चालक उपस्थित नहीं होने पर प्रकरण न्यायालय में यथावत है। इस प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (शहर) लखन पटले के कुशल नेतृत्व में चलाए गए उक्त चेकिंग अभियान के तहत एक ही दिन में ₹100000 का जुर्माना लगाया गया।

यह अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थानों पर औचक चेकिंग कार्यवाही की जाएगी, वाहन चालकों से अपील है कि नशे की हालत में वाहन ना चलाएं यातायात नियमों का पालन करें निर्धारित गति में वाहन चलाएं अन्यथा आपके विरुद्ध भी जब्ती की कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments