बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
रायपुर।कांग्रेस पार्टी के पार्षद व जोन अध्यक्ष बंटी होरा एक बार फिर वार्डवासियों की समस्या के प्रति विशेष रुचि लेकर स्वयं ही खर्चा वहन कर "तत्काल समस्या समाधान वाहन" का शुभारंभ करने जा रहे है।
दिनांक 23 जनवरी की शाम 4 बजे गृहनिर्माण मंडल के अध्यक्ष व विधायक कुलदीप जुनेजा एवं महापौर एजाज ढेबर और महिलाओं के द्वारा इस प्रयास (तत्काल समस्या समाधान वाहन)को हरी झंडी दिखाया जाएगा।
आपको बता दे शहीद हेमू नगर के पार्षद बंटी होरा पूर्व में भी कई अनोखे पहल पर कार्य कर चुके है। बीते दिनों स्वच्छता की ओर रंगोली योजना चलाया गया।जिसके तहत वार्ड में पनप रही गंदगी को हटाने के लिए उसी स्थान पर रंगोली बनवाया गया ताकि वार्ड को स्वच्छ रखा जा सके।
शहीद हेमू कालोनी वार्ड के पार्षद व जोन अध्यक्ष बंटी होरा द्वारा बताया गया कि जनता की समस्या का तुरंत समाधान करने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि जो शिकायत समस्या सामने नही आ पाती है वो सामने आ सके एवं उसका निराकरण किया जा सके।
0 Comments