बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।न्यायधानी में सुबह-सुबह चाकूबाजी के बाद एक और बड़ी वारदात घटित हुई है आपको बता की आज तड़के सुबह 10.30 के लगभग दो अज्ञात युवक भारती नगर रंजीता मिश्रा के घर पहुचे। दोनो अज्ञात युवको ने रंजीता को परिचय देते हुए बताया कि उनका काम सोना साफ करना है परिचय के बाद रंजीता ने चांदी की अंगूठी साफ करवाई।जिसके बाद रंजीता ने सोना साफ करने के लिए सोने की चैन उक्त अज्ञात सोना साफ करने वालो को दे दी। उतने में ही अज्ञात सोना साफ करने वालो ने रंजीता से पानी मांगा फिर फरार हो गए।
घटना कारित करने वालो के ख़िलाफ़ सिविल लाइन थाने में शिकायत की गई है। मौके वारदात के वक्त की सीसीटीवी फुटेज भी शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस के हवाले की गई है वही इस मामले में अब सिविल पुलिस उठाईगिरी करने वालो के तलाश में जुट गई है।
0 Comments