Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सकरी गोली कांड का खुलासा:सती श्री ज्वेलर्स गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरक्षक पर आरोपी द्वारा पकड़ने के दौरान हमला करके चोट पहुचाने की कोशिश,दो आरोपियों को बिलासपुर से व तीन आरोपियों को झारखंड से बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************




बिलासपुर।सकरी क्षेत्र स्थित सतीश्री ज्वेलर्स में हुई गोलीकांड मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बिलासपुर पुलिस के मुताबिक झारखंड से 4 आरोपी कार से बिलासपुर पहुंचे थे। इसके अलावा 2 आरोपी बिलासपुर के ही बताए जा रहे है।जो बाइक से वारदात को अंजाम देने घटना स्थल पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक लूट को अंजाम देने के लिए युवक ज्वेलर्स दुकान में पहुंचे थे। घटना स्थल से कुछ दूरी पर आरोपी अपनी कार को छोड़कर 2 बाइक में 3-3 आरोपी सतीश्री ज्वेलर्स पहुंचे थे। 

इस दौरान दुकान के संचालक से आरोपियों की झूमा झटकी हुई, जिसके बाद लूट की योजना फेल होने पर आरोपियों ने दो फायर किया पहली गोली दुकान के ग्लास में लगी और दूसरी गोली संचालक आलोक सोनी के कंधे पर लगी। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल एसपी प्रशांत अग्रवाल समेत अन्य पुलिस अफसर वहां पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और तकनीकी आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपियों को पकड़ने 8 टीमें बनाई थी, जिसे आखिरकार सफलता मिली, और आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए।
पकड़े गए आरोपियों में 
1. दिनेश बांधेकर उर्फ दीनू निवासी तालापारा बिलासपुर
2. राजू साव निवासी मगरपारा बिलासपुर
3. अजहर अंसारी निवासी रामगढ़ झारखंड
4. जितेंद्र शर्मा निवासी रामगढ़ झारखंड
5. नजीर अंसारी निवासी रामगढ़ झारखंड
आप को बता दे कि ये पूरा मामला
मुंगेली रोड पर सकरी थाना क्षेत्र में नेचर सिटी कॉलोनी के पास सती श्री ज्वेलर्स  शॉप है।जहां मसानगंज निवासी दुकान संचालक आलोक सोनी (26) 25 जनवरी की रात 8 बजे के करीब दुकान में बैठे थे, तभी दो बाइक में सवार होकर करीब आधा दर्जन नकाबपोश युवक दुकान में दाखिल हुए, आरोपियों की पहले दुकानदार बहस हुई, फिर उनके बीच हाथपाई हुई, इस बीच आरोपी युवक दुकान से भागने लगे, जब दुकान संचालक आलोक ने उन्हें पकड़ना चाहा, तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, गोली आलोक के हाथ में लगी, और फायरिंग कर भाग निकले। घटना की जानकारी पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, गंभीर रूप से घायल दुकान संचालक आलोक को अपोलो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।
(आरक्षक विकास यादव को आरोपियो को पकड़ने के दौरान लगी चोट)


आरोपियों को पकड़ने गई टीम ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे तब आरोपियों ने पुलिस की टीम के साथ हाथापाई की जिसमे टीम के दो सिपाहियों को  चोटे भी लगी है। पर पुलिस टीम ने आरोपियों को अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी गिरफ्त में कर लिया।सिविल लाइन में पदस्त सिपाही विकास  यादव को आंख के नीचे चोट भी लगी है पर पुलिस की टीम ने आखिरकार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments