बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर।पुलिस विभाग के 6 निरीक्षको समेत 6 उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ है कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान का तबादला तारबाहर किया गया।निरीक्षक सीतल सिदार को कोतवाली थाने का प्रभारी बनाया गया तो प्रदीप आर्य तारबाहर प्रभारी को सायबर सेल का प्रभार दिया गया।
यातायात प्रभारी मंगला निरीक्षक प्रवीण राजपूत को पंचपेड़ी थाना प्रभारी का कमान सौपा गया है आपको बता दे हाल ही में पदोन्नत हुए मोहन भारद्वाज को तखतपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है
इसके साथ निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज सिविल लाइन को यातायात मंगला का प्रभारी बनाया गया है
पुलिस विभाग में 6 उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया जिसमें उपनिरीक्षक शांत कुमार साहू जो कि सिरगिट्टी थाना के प्रभारी है जिनका अब हिर्री थाना तबादला हुआ है वही उप निरीक्षक फैजुल होदा शाह का तबादला थाना मास्तु से सिरगिट्टी किया गया।उपनिरीक्षक पारस पटेल तखतपुर से बिल्हा,सागर पाठक बिल्हा से सकरी,सुरेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी हिर्री से मस्तूरी और रविन्द्र यादव सकरी का तबादला कोनी थाना किया गया
0 Comments