Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्दी का डर नही अपराधियों को,खुलेआम कोनी थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध जुआ,सट्टा व नशे का कारोबार,आसपास के गांव के ग्रामीणों का घर हो रहा बर्बाद,कोनी पुलिस की कार्यवाही सुस्त


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************


बिलासपुर। बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने पदभार ग्रहण करते समय आम नागरिकों के लिए अपना मोबाईल नबर फेसबुक व ट्विटर पर वायरल कर कहा था कि किसी भी अवैध कारोबार  जुआ,सट्टा,नशे या किसी भी अन्य प्रकार की शिकायते आप मुझे मेरे वाट्सप नंबर पर भेज सकते है और मै उस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करूँगा पर इस लगता है कि आईजी साहब के इस आदेश की परवाह कोनी थाने के थानेदार को शायद नही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोनी थाना क्षेत्र में खुलेआम योगेंद्र मिश्रा उर्फ योगी नामक युवक इन दिनों खुलेआम जुआ का फड संचालित कर रहा है। आसपास के गांव के ग्रामीणों को सूद पर पैसे देकर उनकी पूजी हड़पने की कोशिश भी कर रहा है।जिससे कि गांव के ग्रामीण परेशान हो रहे है,और गांव के ग्रामीणों का घर बर्बाद हो रहा है। 

जुआ और सट्टे में हार कर गांव के ग्रामीण अपराध की दिशा पर चल पड़ते है।जुआ व सट्टा कई लोगो के घर बर्बाद कर चुके है।लोग जुआ में अपनी पूंजी हारने के बाद   आपराधिक रास्तो का सहारा नही चाहते हुए भी लेने पर मजबूर हो जाते है। क्योकि जुआ में ली हुई रकम को इन्हें सूदखोरों को देना होता है जिनके पास रकम होती है वह तो सूदखोरों को दे देते है पर जिनके पास रकम नही होती वह गलत रास्ता अख्तियार कर अपराध कर लूट, चोरी जैसे संगीन अपराध को अंजाम देते है।

नशे व सट्टे के कारोबार पर भी पुलिस की कोई कार्यवाही नही की जा रही है।खूलेआम कोनी क्षेत्र में नशे व सट्टे का कारोबार भी फल फूल रहा है।समझ से परे ये बात नही आती की कोनी पुलिस जुआ फड चलाने वाले इस युवक पर इतनी मेहरबान क्यो है। मामला कहि सेटिंग का तो नही है।आगे देखना ये होगा कि कोनी पुलिस इस जुआ फड पर कब कार्यवाही करती है।

Post a Comment

0 Comments