बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब की तस्कारी छत्तीसगढ़ में खुले रूप से की जा रही है । शराब तस्करों को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक मुकेश पांडेय ने मुखबिर लगाया था की कल दिनाँक 15 जनवरी को दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच मुकेश पांडेय को मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक एक्टिवा क्रमांक सी जी 10 ई जी 4094 मे श्री राम अस्पताल के पास अवैध शराब रखा बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक तलाश कर रहा है।जिसे गंभीरता से लेते हुए मुकेश पांडेय ने अपनी टीम के साथ तत्काल आरोपी युवक को घेराबंदी कर धरदबोचा आरोपी की तलाशी लेने पर एक्टिवा की डिक्की से 12 नग रेड लेबल की मध्यप्रदेश की शराब जप्त कर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने घर पर और शराब होना बताया जिस पर आबकारी विभाग के मुकेश पांडेय ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब जप्त की है।इससे पूर्व में भी मुकेश पांडेय ने ही कई और बार मध्यप्रदेश की अवैध शराब को पकड़ा है।और महुआ की कच्ची शराब पर भी कार्यवाही कर चुके है।
*जप्त की गई शराब में*
1. रेड लेबल 12 नग
2.ब्लेक लेबल 12 नग
3.ब्लेन्डर 3 नग
4.ग्रे ग्रॉस 2 नग
5.द ग्रेलेंन लिवेट 1 नग
6 ग्रेलेंन लिवेट रिजर्व 1 नग
7.ब्लू लेबल जे डब्लू 1नग
8.रॉयल सैलूट 1 नग
9.द ग्रेलेंन मोरेंज 1नग
10.ब्लेक डॉग गोल्ड आर 1 नग
11.सिवास रीगल 1नग
12. ब्रिजर 2नग
13.बटवाईजर बियर 6 नग
जप्त की गई शराब की कुल कीमत 2 लाख 27 हजार 106 रुपये की है।विगत कई सालों से मनोज खन्ना शराब की तस्करी में लगा हुआ था और मध्यप्रदेश से शराब लाकर बिलासपुर व आसपास के क्षेत्रों में बिक्री कर रहा था।जिसे आज मुकेश पांडेय ने धरदबोचा है।
आरोपी मनोज खन्ना पिता गोवर्धन खन्ना उम्र 32 वर्ष निवासी नेहरू नगर से अवैध शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2),59 क,36 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय,प्र.आर. रामेश्वर पांडेय,नेतराम बंजारे, आर.अनवर मेमन,गणेश चेलकर,देवदत्त जायसवाल की अहम भूमिका व सरहनीय योगदान रहा है।
0 Comments