बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के पास एक नही बल्कि सैकड़ो शिकायत आ चुकी है।वह भी व्हाट्सप, एस एम एस और ट्वीटरके माध्यम से बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने इसमें
सिर्फ आम नागरिकों के लिए अपना दरबार खुला रखा है बल्कि शिकायत करने वालों के लिए भी अपना नम्बर सार्वजनिक कर दिया है।जिस वजह से शिकायतो का सिलसिला जारी हो गया है।जिसमे की अवैध शराब की बिक्री,जुआ, सट्टा,कबाड़,नशे व कोलमाफ़ियाओ की सबसे ज्यादा शिकायते मिली है।जिसमें कई ऐसे शिकायत करने वाले भी है जिन्होंने ने पुलिस विभाग के रसूखदार पुलिस कर्मियों के नाम को भी सार्वजनिक कर दिया है।सूत्रों की माने तो इस अवैध जुआ, सट्टा,नशा व कबाड़ा के कारोबार को संचालित करने में कुछ पुलिस के थानेदार व सिपाही शामिल है और इन सभी का पैसा भी इस अवैध कारोबार में लगता है।हालाकि बिना जांच के किसी पर कोई कार्यवाही नही होनी है।लेकिन जांच में सत्यता पाई जाने पर तो यकीन मानिए की उसकी ख़ैर नही रहेगी।
बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के पास जो शिकायत हुई है उसमें किसी ने यह कहा है कि थाने के पास शराब की बिक्री होती है तो किसी ने ये कहा है कि थाने के महज कुछ दूरी पर कबाड़ का अवैध कारोबार भी संचालित होता है तो कही पर लाखों का जुआ व सट्टा,बेधड़क चलाया जा रहा है।इस तरह के एस एम एस और शिकायत मिलने के बाद बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षकों को सीधे और साफ हिदायत दी है कि अपने-अपने क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखे ताकि शिकायत मेरे पास न आये वही उन्होंने एस एम एस को फारवर्ड करते हुए त्वरित कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है।इससे पुलिस विभाग का माहौल काफी गरमा गया है।आपको यह बताना भी जरूरी होगा की बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने साफ कह दिया है कि थाने में आये हुए हर फ़रियादियो की शिकायतो को गंभीरता से सुना जाए और उसका निराकरण किया जाए फिलहाल इसमे देखने वाली यह बात होगी कि बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के फरमान का लोग कितना पालन करते है। या फिर बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश के बाद काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।आगे आगे देखना होगा कि बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी की गाज किस किस अवैध कारोबारियों व उनको सह देने वाले पुलिस के थानेदार व सिपाहियों पर गिरती है।
0 Comments