Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशे का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों पर सिविल लाइन पुलिस ने की कार्यवाही,चार नाबालिक सहित दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 240 नग कोडीन युक्त कफ सिरफ़ की गई जप्त

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।बिलासपुर जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों के सौदागरों पर कार्रवाई कर नशे के सामानों को जप्त किया जा रहा है।
वही बिलासपुर के नए आईजी रतनलाल डांगी के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस का सबसे ज्यादा निशाना नशे के सौदागरों को खत्म कर शहर के युवाओं को नशे की लत से दूर करने का हो गया है।इसी वजह से बिलासपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर नशे के पदार्थों के साथ नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। 

बिलासपुर का सबसे व्यस्ततम थाना सिविल लाइन के अंतर्गत एक बड़ा क्षेत्र आता है।जहां पर नशे का व्यापार करने वाले सौदागरों की संख्या भी बड़ी मात्रा में है।पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने का काम किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में सिविल लाइन पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 6 लोगों से प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त कर कार्रवाई की है।चार नाबालिग समेत दो मुख्य आरोपियों से पुलिस को कुल 240 नग प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त किया गया है।बिलासपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। और शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को पकड़ा जा रहा है।आपको बता दे कि जब से आईजी रतन लाल डांगी ने पदभार ग्रहण किया है तब से पुलिस की नींद हराम हो गयी है,चूंकि आईजी ने सख्त आदेश दिया है कि अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ अभियान चला कर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाए,फिर क्या बिलासपुर पुलिस ने चप्पे चप्पे पर छापा मारा और नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद कर लिया है,पकड़े गए सौदागर के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट कर तहत अपराध कायम किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में 
*****************

1 मिर्जा इब्राहिम उर्फ इब्बू  पिता यातक अली उम्र 28 वर्ष निवासी कस्तूरबा नगर 

2 विक्की दास पिता ननकी दास उम्र 25 वर्ष निवासी बिलासा गार्डन  

3 चार नाबालिक  
 
  आरोपियों के कब्जे से 240 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई कोडीन युक्त कफ सिरफ को जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेज गया है।

Post a Comment

0 Comments